बिहार में कांग्रेस ने किया 5 उम्मीदवारों का एलान, समस्तीपुर सीट पर बिहार सरकार के दो मंत्रियों के बच्चों के बीच होगा मुकाबला

By Tatkaal Khabar / 22-04-2024 03:51:19 am | 3156 Views | 0 Comments
#

पटना: बिहार में 5 लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने समस्तीपुर से बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला बिहार सरकार में ही मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शंभवी चौधरी से होगा जो चिराग पासवान की पार्टी से उम्मीदवार है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह को महाराजगंज से उम्मीदवार बनाया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश के बेटे आकाश उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से पूर्वी चंपारण से उम्मीदवार बने थे, लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद को कांग्रेस ने मुजफ्फरपुर से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी से टिकट कटने के बाद अजय निषाद ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी। पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी, सासाराम से मनोज कुमार को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।

नीतीश के दो करीबियों के बच्चों में मुकाबला
एक तरफ नीतीश सरकार में मंत्री जेडीयू के नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी तो दूसरी तरफ नीतीश सरकार के ही मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी । शांभवी चौधरी समस्तीपुर सुरक्षित सीट से एनडीए में एलजेपी आर के टिकट पर उम्मीदवार हैं । तो नीतीश के दूसरे मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। सन्नी हजारी के पिता महेश्वर हजारी 2009 में समस्तीपुर सीट से जेडीयू के सांसद रह चुके हैं । हालांकि 2014 में वो चुनाव हार गये थे । महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं अभी नीतीश सरकार में सूचना जनसंपर्क मंत्री हैं । जबकि शांभवी के पिता अशोक चौधरी नीतीश कुमार के ग्रुप के सदस्य हैं और सरकार में मंत्री भी है।। शांभवी चौधरी पहले राजनीति में सक्रिय नहीं रही हैं । चुनाव में सीधे उन्हें टिकट मिला है । शांभवी के ससुर पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल हैं । 2019 में इस सीट से प्रिंस राज चुनाव जीते थे । इस बार उम्मीदवार नहीं है क्योकि चिराग ने उनकी जगह शांभवी को उम्मीदवार बनाया है