Lok Sabha elections 2024 Phase 3: आज थमेगा तीसरे चरण के प्रचार का शोर

By Tatkaal Khabar / 05-05-2024 10:07:13 am | 3248 Views | 0 Comments
#


Elections 2024: देश में चुनावी मौसम की बयार के बीच आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election 2024) के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने जा रहा है. बता दें कि, परसो यानि 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. इस चरण में, 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में फैले 94 लोकसभा क्षेत्रों के लिए वोटिंग होनी है, जिसमें 1,352 उम्मीदवार अपनी सियासी किस्मत आजमाने चुनावी रण में उतरेंगे. 


गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में जुटी हैं. जहां एक और आज पीएम मोदी की समाजवादी पार्टी के गढ़ उत्तर प्रदेश के इटावा में एक भव्य चुनावी रैली है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. हालांकि खबर है कि, गांधी के रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई है.

शिकायत में राहुल गांधी की राष्ट्रीयता और हाल ही में मानहानि मामले में उनकी सजा के बारे में कई सारे सवाल उठाया गए हैं. साथ ही सवाल किया है कि, चुनाव आयोग द्वारा उनके नामांकन को कैसे वैध माना जा सकता है.

मालूम हो कि, इस चुनाव में सभी की निगाहें दो प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों पर हैं, इंडिया ब्लॉक और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए, जोकि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रमुख प्रतिस्पर्धी हैं. जहां इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस, आप, टीएमसी जैसे राजनीतिक दल शामिल हैं, वहीं एनडीए में भाजपा, पीएमके, जेडीयू आदि सदस्य दल हैं. 

लोकसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल :

चरण 1- 19 अप्रैल (मतदान संपन्न)

चरण 2- 26 अप्रैल (मतदान संपन्न)

चरण 3- 7 मई

चरण 4 - 13 मई

चरण 5 - 20 मई

चरण 6 - 25 मई

चरण 7 - 1 जून

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती होगी और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.