मुख्यमंत्री योगी से इज़राइल के राजदूत के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की
लखनऊ: 10 जुलाई, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज यहां उनके सरकारी आवास पर इज़राइल के राजदूत डेनियल कैरमाॅन के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की।
प्रतिनिधिमण्डल में इज़राइल के ऊर्जा एवं जल मंत्रालय के उप महानिदेशक येशज़्केल लिफ्शिट्ज़, सुश्री अडीना डार, अविशे हारपाॅज़, सुश्री तमार ज़ीव एवं ओडेड डिस्टेल शामिल थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इज़राइल के राजदूत को भगवान बुद्ध की प्रतिमा प्रतीक स्वरूप भेंट की।
मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।