क्या Manohar Lal बचाएंगे सैनी सरकार, कांग्रेस-जजपा के विधायकों में लगाएंगे सेंध

By Tatkaal Khabar / 08-05-2024 03:36:17 am | 2812 Views | 0 Comments
#

हरियाणा के राजनीतिक संकट के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है. मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने दावा किया कि कई विधायक उनके संपर्क में हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायकों का राज्य में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कई विधायक उनकी सरकार के संपर्क में हैं. 

उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'देश में चुनावी माहौल है. कौन किधर जाता है और किधर नहीं जाता, इससे असर नहीं पड़ता. कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. इसलिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है कि कौन कब और क्या करेगा. चुनाव अभी लंबा चलेगा.

बता दें कि हरियाणा सरकार पर मंगलवार को उस समय राजनीतिक संकट गहरा गया, जब बीजेपी से तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया. इन निर्दलीयों में पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान शामिल हैं. इन विधायकों ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को अपना समर्थन दे भी दिया.