दिल्ली के CMअरविंद केजरीवाल जनता के बीच पहुंचे, CP के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल

By Tatkaal Khabar / 11-05-2024 07:18:32 am | 2673 Views | 0 Comments
#

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचे हैं। वहां उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के कार्याकर्ताओं के साथ मिलकर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर आज जय श्री राम के नारों से गूंजा।

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लोगों को आज आयोजित होने वाले कार्यक्रम और चुनावी रैलियों की जानकरी दी। उन्होंने जनता से उनकी रैलियों में शामिल होने की अपील की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों को भी धन्यवाद दिया। केजरीवाल ने आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। जेल से छुटने के बाद केजरीवाल पहला चुनावी रोड शो दोपहर 1 बजे साउथ दिल्ली से शुरु करेंगे। साउथ दिल्ली से आप उम्मीदवार सहीराम पहलवान के लिए वह महरौली में रोड शो करेंगे। रोड शो में पार्टी के अनेक छोटे-बड़े नेता और कार्यकर्ता मोजूद रहेंगे। दिल्ली में सभी 7 सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा।


मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं- केजरीवाल

10 मई को जेल से बाहर आने के बाद अरविदं केजरीवाल ने "भारत माता की जय", "वंदे मातरम" और "इंकलाब जिंदाबाद" के नारे लगाए। अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आकर कहा कि मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन देश की जनता के साथ की मुझे जरूरत है। हमें मिलकर इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। केजरीवाल ने कहा कि मुझे आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भगवान हनुमान को प्रणाम करना चाहता हूं। हनुमान जी के आशीर्वाद से ही आज मैं आप सबके बीच हूं।


1 जून तक केजरीवाल को मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत दी है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दिपांकर दत्ता की बेंच ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। केजरीवाल 1 जून तक जेल से बाहर रहेंगे, उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा। अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुखिया हैं, ऐसे में उनको चुनाव प्रचार के लिए ये राहत मिलना AAP के लिए भी एक बड़ी खुश खबरी है।