Border 2 Release Date: सनी देओल और आयुष्मान खुराना स्टारर 'बॉर्डर 2' 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर होगी रिलीज
Border 2 Release Date: 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 को 2026 जनवरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल और आयुष्मान खुराना अभिनीत यह फिल्म "पिछले एक साल से ज्यादा समय से लेखन के चरण में है और टीम ने एक दमदार स्क्रिप्ट तैयार कर ली है."
खबर की माने तो बॉर्डर 2 को शुक्रवार, 23 जनवरी, 2026 को रिलीज करने की तैयारी है, जो सोमवार, 26 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस की छुट्टी से पहले आएगी. भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी का जश्न मनाने वाली फिल्म होने के नाते, निर्माताओं को लगता है कि सनी देओल और आयुष्मान खुराना की इस फिल्म के लिए गणतंत्र दिवस से बेहतर कोई तारीख नहीं हो सकती.