Mumbai: मुंबई में धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश, विमान सेवा प्रभावित

By Tatkaal Khabar / 13-05-2024 01:42:28 am | 4382 Views | 0 Comments
#

मुंबई, 13 मई: मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में सोमवार को धूल भरी तेज आंधी आई. इससे दृश्यता काफी कम हो गई. मुंबई हवाई अड्डे को भी बंद करना पड़ा. दोपहर बाद तीन बजे के आसपास तेज हवाओं के साथ आई धूल भरी आंधी ने कुछ ही मिनटों में लगभग पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया. इससे दृश्यता कम हो गई. अंधेरा छा गया. यातायात में बाधा आई.
तेज हवा और खराब दृश्यता के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों का संचालन भी प्रभावित हुआ. इस दौरान आसमान में काले बादल छा गए और हल्की वर्षा हुई. इससे तापमान में काफी गिरावट आई और दृश्यता में भी सुधार हुआ. लगभग एक घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई.खराब मौसम और धूल भरी आंधी के कारण, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) ने कम दृश्यता और तेज हवाओं के कारण लगभग 66 मिनट के लिए उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. 17:03 बजे परिचालन का सारांश दिया गया. इस दौरान, हवाईअड्डे पर 15 बदलाव देखे गए.