PF खाताधारक की मौत पर अब आसानी से नॉमिनी को मिलेगा पैसा!

By Tatkaal Khabar / 20-05-2024 04:09:37 am | 2775 Views | 0 Comments
#

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ अकाउंट होल्डर के लिए डेथ क्लेम (Death Claim) के नियम में बदलाव किया गया है, जिसकी जानकारी ईपीएफओ ने एक सर्कुलर जारी कर शेयर की है।

नए नियम के तहत अगर किसी ईपीएफओ सदस्य की मौत हो जाती है और उसका आधार पीएफ अकाउंट (PF Account) से लिंक नहीं है या फिर आधार कार्ड (Aadhaar Card) में दी गई जानकारियां, पीएफ अकाउंट के साथ दी गई डिटेल्स से मैच नहीं करती हैं, फिर भी उस अकाउंट होल्डर के पैसों का भुगतान नॉमिनी को कर दिया जाएगा, इस बदलाव के जरिए संगठन ने डेथ क्लेम सेटलमेंट को आसान बना दिया है.

इससे पहले आधार के विवरण में कोई गलती हो गई हो या कोई तकनीकी दिक्कत की वजह से आधार संख्या निष्क्रिय हो गई हो, फिर इस स्थिति में डेथ क्लेम में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसका असर ये होता था कि PF खाताधारक की मृत्यु के बाद अधिकारियों को उसकी आधार डिटेल्स का मिलान करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी और इसके साथ ही नॉमिनी को पीएफ के पैसों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था।

 

पीएफ भुगतान के लिए नया नियम

EPFO का कहना है कि मौत के बाद आधार डिटेल्स को नहीं सुधारा जा सकता है, इसलिए भौतिक सत्यापन के आधार पर पैसों का भुगतान नॉमिनी को किया जायेगा लेकिन इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी की मंजूरी लेना जरूरी होगा।