जामताड़ा में कल्पना सोरेन ने किया चुनावी सभा : दुमका लोकसभा के उम्मीदवार नलिन सोरेन के पक्ष में लोगों से मांगे वोट
दुमका लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सहयोगी झारखण्ड मुंक्ति मोर्चा के प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट मांगने जेएमएम नेत्री कल्पना सोरेन नाला नूतनडीह जनसभा में पहुंची. कार्यक्रम स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवीन्द्र नाथ महतो, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, जेएमएम लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन समेत इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि अभी देश में जो भाजपा की सरकार है वो पूरी तरह से तानाशाह सरकार है. और यह चुनाव देश की त्रस्त जनता बनाम तानाशाही सरकार के खिलाफ चुनाव है. कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि 2014 में भाजपा ने जनता से बडे बडे वादे कर सरकार में आये थे. लेकिन दस वर्षों में वो वादा पूरा नहीं किये. वहीं विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवीन्द्र नाथ महतो ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र की जनता को विकास के मार्ग पर कोई ले जाने वाला है तो एकमात्र नलिन सोरेन हैं. गुरुजी शिबू सोरेन ने जिस प्रकार से आपलोगों पर विश्वास कर नलिन सोरेन को इस क्षेत्र से चुनाव में उतारे हैं, मुझे विश्वास है कि आप एक जून को उस पर खरा उतरने का काम करेंगे.