Swati Maliwal Case / क्यों रोने लगीं दिल्ली की कोर्ट में स्वाति मालीवाल? फिर चुप होकर कार्यवाही भी सुनी
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ये सुनवाई आरोपी बिभव कुमार की जमानत याचिका पर हो रही है। इस दौरान कोर्ट में वह वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें स्वाति मालीवाल सीएम हाउस से बाहर निकल रही हैं। इस वीडियो को जब कोर्ट में चलाया गया तब स्वाति भी कोर्ट में मौजूद थीं। इस दौरान स्वाति की आंखों में आंसू आ गए और वह रोने लगीं। हालांकि बाद में वह चुप होकर कार्यवाही को सुनने लगीं। बता दें कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर सीएम हाउस में मारपीट के आरोप लगाए हैं। स्वाति केस की सुनवाई कोर्ट रूम नंबर 119 में हो रही है।
कोर्ट में रो पड़ीं स्वाति मालीवाल
बता दें कि कोर्ट में जिस वक्त सुनवाई हो रही थी, उस दौरान स्वाति मालीवाल कोर्ट रूम में ही मौजूद थीं। इस दौरान जब स्वाति मालीवाल के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से निकलने की वीडियो कोर्ट में जज को दिखाया जा रहा था और एफआईआर के बारे में विभव के वकील जज को बता रहे थे, उस समय स्वाति मालीवाल की आंखों में आंसू आ गए। स्वाति मालीवाल इस दौरान कोर्ट रूम में ही रोने लगी और फिर चुप होकर कार्यवाही सुनने लगीं।
राज्यसभा पद से इस्तीफा नहीं दूंगी: स्वाति मालीवाल
बता दें कि विभव कुमार पर आरोप लगाए जाने और उनकी गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी की तरफ से स्वाति मालीवाल पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। इस बीच यह सवाल भी उठ रहे थे कि क्या स्वाति मालीवाल राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देंगी। चर्चा ये भी थी कि अगर स्वाति मालीवाल अपने पद से इस्तीफा देती है तो उनकी जगह पर आम आदमी पार्टी अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेज सकती है। बीते दिनों न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुझे सांसद बने रहने की कोई लालसा नहीं है।
स्वाति मालीवाल बोलीं- मैं आइडियल सांसद बनकर दिखाऊंगी
उन्होंने कहा कि ये मुझे प्यार से बोलते तो मैं हर हाल में रिजाइन कर देती, मुझे कोई समस्या नहीं है। मुझे नहीं लगता कि कोई पद बंधी हूं। मुझे लगता है कि मैंन बहुत काम किया है और मैं काम बिना पद के भी कर सकती हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इन्होंने मुझे मारा और पीटा है अब चाहे दुनिया की कोई शक्ति लग जाए मैं किसी भी हाल में इस्तीफा देने वाली नहीं हूं। मुझे पता चल रहा है, मुझे बताया जा रहा है कि इसी वजह से मेरा चरित्र हरण किया जा रहा है। मैं बिल्कुल रिजाइन करने वाली नहीं हूं। मैं संसद में युवा सांसदों में से एक हूं। मैं बहुत शिद्दस से मेहनत करूंगी और एक आइडियल सांसद कैसी होती है मैं वो बनकर दिखाऊंगी।
कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कहा कि महिला को इस तरह से मारा गया कि उसके कपड़े के बटन तक टूट गए। दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह (स्वाति) संसद की मौजूदा सदस्य हैं, DCW की अध्यक्ष रही हैं। पार्टी चीफ, जिनके घर स्वाति मालीवाल गई थीं, उन्होंने उनको लेडी सिंघम कहा था।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि क्या वह ऐसे व्यक्ति की इमेज को खराब करेंगी जो परमानेंट इम्प्लॉई भी नहीं है! किसकी इमेज खराब करने की कोशिश की गई सब जानते हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पार्टी मुखिया के यहां जाने के लिए किसकी इजाजत की जरूरत है...बिभव की? दिल्ली पुलिस ने कहा कि ये उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला मामला है।