पीएम मोदी के गढ़ में राहुल गांधी का हुंकार, इस जगह होगी परिवर्तन जनसभा…

By Tatkaal Khabar / 27-05-2024 03:50:49 am | 3455 Views | 0 Comments
#

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी में भी मतदान किया जाएगा। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुचेंगे। इस दौरान वह अपने गठबंधन साथी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कल मंगलवार (28 मई) को एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर इंडी गठबंधन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का कहना है कि “कल राहुल गांधी की ऐतिहासिक परिवर्तन जनसभा होने जा रही है ।

वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा, “कल राहुल गांधी की ऐतिहासिक परिवर्तन जनसभा होने जा रही है। इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव शाम 4 बजे मोहनसराय जहां मोदी सरकार ने किसानों पर लाठी चार्ज कराया वहीं पर एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि पूरे देश, प्रदेश और खासकर बनारस के अंदर सांतवे चरण में परिवर्तन की लहर यहीं से उठेगी।”

अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैली शाम 4 बजे शुरू होगी, जो मोहन सराय में आयोजित की जाएगी। इसे परिवर्तन रैली का नाम दिया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल और अखिलेश को कई रैलियों में साथ देखा गया। सबसे पहली बार ये लोग आगरा में साथ दिखे थे।

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक छह चरणों का मतदान सकुशल संपन्न हो चकुा है। अब सांतवे और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस दौरान 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। इसके बाद लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य सभी दलों के नेता अब चुनाव प्रचार के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाने वाले हैं।