कंगना रनाउत का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा, एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मी ने मारा थप्पड़

By Tatkaal Khabar / 06-06-2024 01:00:17 am | 4460 Views | 0 Comments
#

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गईं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत के साथ गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना हुई, जिसमें एक महिला सीआईएसएफ कर्मी ने उन्‍हें थप्‍पड़ दे मारा. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कंगना काफी गुस्‍से में दिखीं और एक वीडियो में उन्‍हें कुछ कहते हुए देखा जा सकता है. कंगना का स्‍टाफ भी काफी गहमागहमी में CISF और एयरपोर्ट अधिकारियों से नाराजगी दर्ज कराता दिखा.. आखिर पूरा माजरा क्‍या था यह जानना जरूरी है, तो आइये जानते हैं. सूत्रों के अनुसार, सांसद चुने जाने के बाद कंगना रनौत दिल्‍ली जाने के बाद का चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आई थीं. सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर तलाशी के लिए रूकीं. वह तलाशी के लिए एसएचए एरिया में पहुंचीं. यहां सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उनकी तलाशी ली. तलाशी के बाद महिला कांस्टेबल ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. थप्‍पड़ मारने की आरोपी महिला कांस्‍टेबल कुलविंदर कौर ने कहा कि कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान पंजाब की महिलाओं के बारे में एक गलत बयान दिया कि पंजाब की महिलाएं पैसे के लिए किसानों के आंदोलन में भाग लेती हैं.