प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD सारे रिकॉर्ड देगी तोड़, पहले दिन करेगी 200 करोड़ का बिज़नेस?

By Tatkaal Khabar / 25-06-2024 12:56:42 pm | 3347 Views | 0 Comments
#

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी का क्रेज़ देखकर लगता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. प्रभास, दीपिका पादुपकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी फिल्म में अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं. ये फिल्म 27 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है. देश में फिल्म लेकर गज़ब का हाइप देखा जा रहा है. फिल्म 27 जून को रिलीज़ होने वाली है, लेकिन अभी से ही फिल्म के लाखों टिकट बिक गए हैं. एडवांस बुकिंग जिस तेज़ी से हो रही है, उससे साफ है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही लेकर आने वाली प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है. देश में फिल्म लेकर गज़ब का हाइप देखा जा रहा है. फिल्म 27 जून को रिलीज़ होने वाली है, लेकिन अभी से ही फिल्म के लाखों टिकट बिक गए हैं. एडवांस बुकिंग जिस तेज़ी से हो रही है, उससे साफ है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही लेकर आने वाली है. सैकनिल्क ने फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट दी है. इसके मुताबकि मंगलवार दोपहर 3 बजे तक के आंकड़ों में ही कल्कि के करीब 20 करोड़ रुपये के एडवांस टिकट बिक गए हैं. फिल्म का क्रेज़ कितना तगड़ा है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इस फिल्म के 6 लाख 66 हज़ार 924 टिकटों की बिक्री एडवांस में हो चुकी है. अभी रिलीज़ को दो दिन बाकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये आंकड़ा और भी ऊपर जाएगा. खास बात ये है कि ये सिर्फ पहले दिन की बुकिंग के नबंर्स हैं.