13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम : कांग्रेस ने 4,TMC ने 4,BJP ने 2,AAP और DMK ने 1 सीट पर जीती

By Tatkaal Khabar / 13-07-2024 02:21:41 am | 3776 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल , बिहार समेत कुल 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम जारी हो गए है। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है.13 में 11 सीटों पर INDIA ने जीत दर्ज की है जबकि जबकि दो सीट (हिमाचल की हमीरपुर और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा) बीजेपी के खाते में गई है। वहीं, बिहार की रुपौली सीट पर आरजेडी की बीमा भारती को करारी हार मिली है।

13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 4 सीटें जीतीं। TMC ने 4 सीटें जीतीं और पंजाब में AAP ने जालंधर पश्चिम सीट जीती।BJP ने दो सीटें जीतीं, DMK ने 1 सीट पर जीती है और बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है।