अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन ड्रग्स केस में हैदराबाद से गिरफ्तार, टेस्ट में पाए गए पॉजिटिव

By Tatkaal Khabar / 15-07-2024 03:14:27 am | 11553 Views | 0 Comments
#

हैदराबाद पुलिस ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के भाई अमन प्रीत सिंह (Aman Preet Singh) को चार अन्य लोगों के साथ कथित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है. तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स विभाग ने इनके पास से लगभग 2.6 किलोग्राम कोकीन बरामद किया है. बताया जाता है कि इसे बिक्री के लिए हैदराबाद लाया गया था. पुलिस टीम ने ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया और 30 ग्राहकों की पहचान की, जिनमें अमन प्रीत सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सभी आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और मेडिकल जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने आगे बताया कि मामले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, अमन का नाम उन 13 लोगों की सूची में आया जिन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था और उनके टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए. पुलिस ने पुष्टि की कि उनको जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

ड्रग आपूर्तिकर्ताओं में से एक मुख्य आरोपी की पहचान नाइजीरिया के ओनुओहा ब्लेसिंग के रूप में की गई है, जो बेंगलुरु में हेयर स्टाइलिस्ट है और उस पर पहले भी मामले दर्ज हैं.