PM Modi Congratulates KP Sharma Oli: केपी शर्मा ओली नेपाल के तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

By Tatkaal Khabar / 15-07-2024 04:17:42 am | 3142 Views | 0 Comments
#

PM Modi Congratulates KP Sharma Oli:  नेपाल में सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष के. पी. शर्मा ओली को नयी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए रविवार को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया. जिसके बाद के. पी. शर्मा आज यानी सोमवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल  ने राष्टपति भवन में के. पी. शर्मा ओली  प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. नेपाल का तीसरी बार पीएम बनाने पर उन्हें पूरी दुनिया से बधाई आ रहे है. भारत की तरफ से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने भी के. पी. शर्मा ओली को नेपाल का पीएम बनने पर बधाई दी है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश में लिखा: "नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर @kpsharmaoli को बधाई. हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.

पुष्प कमल दाहाल के विश्वास मत हारने के बाद ओली बने पीएम:

ओली (72) ने पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ की जगह ली है, जो शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे. इसके बाद संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई.

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने पुष्प कमल दाहाल के बाद ओली को नेपाल-यूनीफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) और नेपाली कांग्रेस गठबंधन सरकार का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया.