विक्रम मिसरी ने संभाला विदेश सचिव का कार्यभार, जयशंकर ने दी बधाई
नई दिल्ली। भारत के नए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाला। 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी ने विनय मोहन क्वात्रा की जगह ली है, जो एक दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं। मिसरी इससे पहले उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर कार्यरत थे। वह विदेश मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और यूरोप, अफ्रीका, एशिया तथा उत्तरी अमेरिका में कई भारतीय मिशनों में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। उल्लेखनीय रूप से, उन्होंने तीन प्रधानमंत्रियों, इंद्र कुमार गुजराल, डॉ. मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में भी कार्य किया है। उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर नियुक्त होने से पहले, मिसरी ने 2019-2021 तक चीन में भारत के राजदूत के रूप में भी कार्य किया है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर विदेश सचिव मिसरी को नई जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा विदेश सचिव विक्रम मिसरी को आज उनका नया दायित्व संभालने पर बधाई। साथ ही उनके सफल और उत्पादक कार्यकाल की कामना करता हूं। इसके अलावा विदेश मंत्री जयशंकर ने सेवानिवृत्त क्वात्रा को मंत्रालय से विदाई देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और अनेक योगदान के लिए निवर्तमान विदेश सचिव विनय क्वात्रा को धन्यवाद। विशेष रूप से पिछले दशक में, उन्होंने हमारी कई प्रमुख नीतियों की रणनीति बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने में मदद की है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। (रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)