Indian 2 OTT Release Date: सिनेमाघरों के बाद अब घर पर देखिए कमल हासन की 'इंडियन 2', 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर होगा प्रीमियर
Indian 2 OTT Release Date: कमल हासन और शंकर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इंडियन 2' अब जल्द ही आपके घर की छोटी सी स्क्रीन पर दस्तक देने वाली है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना हो रहा और अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा की है. कमल हासन और शंकर की 'इंडियन 2' 9 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगी.
फिल्म में कमल हासन एक बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी सेनापति की भूमिका में हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं. फिल्म में सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, एसजे सूर्या और प्रिया भवानी शंकर भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को सिनेमाघरों में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. अब देखना होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को ये फिल्म कितनी पसंद आती है.