OTT पर ही प्रदर्शित होगी विक्रांत मैसी की सेक्टर 36
निर्माता दिनेश विजान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सिने गलियारों में काफी चर्चाओं में हैं। उनके हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पहली फिल्म स्त्री का दूसरा भाग स्त्री 2 आगामी 14 अगस्त को शाम 6 बजे से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्मों की सफलता में एक नया अध्याय जोड़ने में सफल होगी। एक तरफ जहाँ दिनेश विजान अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करके सफलता पा रही है, वहीं दूसरी ओर वे ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अपनी फिल्मों को सीधे प्रदर्शित करते रहते हैं। गत वर्ष मिमी को ओटीटी पर प्रदर्शित करने के बाद एक बार फिर वे ओटीटी पर सीधे अपनी फिल्म सेक्टर 36 लेकर आ रहे हैं, जिसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं।
विक्रांत मैसी की पिछले साल आई फिल्म ‘12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। हर किसी ने इसकी जमकर तारीफ की थी, चाहे वो आम हो या खास। फिल्म की कहानी के साथ दर्शकों को विक्रांत की एक्टिंग भी खूब पसंद आई। तब से ही उनकी फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। हाल ही में उनकी फिल्म फिर आई हसीन दिलरूबा का ओटीटी पर प्रदर्शन हुआ था। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब इस बीच विक्रांत की अगली फिल्म ‘सेक्टर 36’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह 13 सितंबर को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं।
इसमें विक्रांत के साथ दीपक डोबरियाल की भी अहम भूमिका है। यह झुग्गी बस्ती से कई बच्चों के लापता होने की कहानी है। इस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी के सामने रोंगटे खड़े कर देने वाला सच सामने आता है। आज सोमवार (12 अगस्त) को निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में विक्रांत और दीपक गैंगस्टर लुक में हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अनसुलझी गुमशुदगी, एक घातक पीछा और काला सच। इस खौफनाक क्राइम-थ्रिलर में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल नजर आएंगे।
यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। 'सेक्टर 36' 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।” विक्रांत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अनाउंसमेंट की, लिखा, “यह रहा!!!” दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म आदित्य निंबालकर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है और इसमें सत्ता, अपराध और सामाजिक असमानता के विषयों को दिखाया गया है।