PM Narendra Modi Met Olympic Players : पीएम नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात

By Tatkaal Khabar / 16-08-2024 06:58:48 am | 2702 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक से छह पदक लेकर लौटे भारतीय ओलंपिक दल से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल एक ऐसा क्षेत्र है जहां कोई हारता नहीं है, हर कोई सीखता है और वो सभी चैंपियन खिलाड़ी हैं।

पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी ने इन सभी को लाल किले पर हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया था और इसके बाद पीएम हाउस में उन्हें होस्ट किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की और ओलंपिक में उनके अनुभव को जाना।

PM ने बढ़ाया ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों का जोश

पीएम मोदी ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की. इसके साथ ही पीएम ने सभी पदक विजेताओं के साथ फोटो भी खिंचवाई.पदक जीतने वालों में मनु भाकर, अमनम सहरावत, सरबजोत सिंह स्वप्निल कुसाले, नीरज चोपड़ा शामिल थे. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत की.