National Film Awards: कांतारा के ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर, मनोज बाजपेयी और अरिजीत सिंह भी लिस्ट में शामिल
National Film Awards: भारतीय सिनेमा में सबसे उच्च पुरस्कार माने जाने वाले नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (70th National Film Awards) की घोषणा आज हो गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स का ऐलान कर दिया है. ये अवॉर्ड 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच आई फिल्मों को दिए गए हैं जिन्हें सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया था. देश के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड्स कहे जाने वाले, नेशनल अवॉर्ड सभी कलाकार और फिल्ममेकर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि माने जाते हैं.
ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर को बेस्ट एक्ट्रेस नित्या मेनन
इस बार डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है. 2022 में कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म दी थी. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने दमदार अभिनय किया था. वहीं साउथ की नित्या मेनन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब हासिल कर चुकी हैं. नित्या को फिल्म तिरुचित्राम्बलम में शानदार परफॉर्मेस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. नित्या के साथ एक्ट्रेस मानसी पारेख ने भी बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता है.
मनोज बाजपेयी की गुलमोहर ने भी जीते अवॉर्ड
गुलमोहर ने बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी) का अवॉर्ड जीता है. साथ ही इस फिल्म के लिए दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी को स्पेशन मेन्शन भी मिला है.
अरिजीत सिंह बने बेस्ट सिंगर
ब्रह्मास्त्र के गाने के लिए अरिजीत सिंह ने भी बेस्ट सिंगर (मेल) का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. ब्रह्मास्त्र से अरिजीत सिंह के गाने देवा-देवा और केसरिया ब्लॉकबस्टर हिट हुए थे. 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.
बेस्ट फीचर फिल्म आट्टम (मलयालम)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म कांतारा
बेस्ट फिल्म (एनिमेशन) ब्रह्मास्त्र
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल) पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट फीचर फिल्म (सामाजिक) (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल) नीना गुप्ता (ऊंचाई)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत) प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
मनोज बाजपेयी स्पेशल मेंशन (गुलमोहर)
बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी) गुलमोहर
बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू) कार्तिकेय 2
बेस्ट फीचर फिल्म (कन्नड़) के. जी. एफ. चैप्टर 2
बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल) पोन्नियन सेल्वन
बेस्ट सिंगर (मेल) अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट सिंगर (फीमेल) बॉम्बे जयश्री
बेस्ट डायरेक्शन सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर) ए. आर. रहमान (पोन्नियन सेल्वन)
देखा जाए तो इस बार के नेशनल अवॉर्ड में दक्षिण भारतीय फिल्मों और कलाकारों का दबदबा देखने को मिला है. न सिर्फ फिल्में बल्कि, कलाकार और फिल्म मेकर्स ने भी राष्ट्रीय पुरस्कारों में जगह बनाई है.