Kajari Teej 2024 Mehndi Designs: कजरी तीज पर मेहंदी डिजाइन्स से बढ़ाएं इस पर्व की शुभता

By Tatkaal Khabar / 22-08-2024 12:54:21 pm | 3151 Views | 0 Comments
#

Kajari Teej 2024  Mehndi Designs: आज (22 अगस्त 2024) विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से कजरी तीज का पर्व मना रही हैं. दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज (Kajari Teej) का पर्व मनाया जाता है. कजरी तीज को कजली तीज, बड़ी तीज, बूढ़ी तीज या सतूरी तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन जौ, चने, चावल और गेहूं के सत्तू बनाए जाते हैं, फिर उसमें घी और मेवा मिलाकर कई प्रकार के भोजन बनाए जाते हैं, उसके बाद रात्रि में चंद्रमा की पूजा करके व्रत का पारण करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने 108 साल तक तपस्या की थी, तभी से इस पर्व को कजरी तीज या कजली तीज के रूप में मनाया जाने लगा.Kajari Teej 2024 Mehendi Design See Here Trending And Latest Simple Mehndi  Designs HD Photos For Kajari Teej  Jansatta

हरियाली तीज की तरह ही कजरी तीज में भी सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है. इस दिन महिलाएं नए वस्त्र धारण करके सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रचाती हैं. मेहंदी के बिना यह पर्व अधूरा सा लगता है. अगर आपने अभी तक अपने हाथों में मेहंदी नहीं रचाई है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं लास्ट मिनट मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों में अप्लाई कर सकती हैं.