GATE 2025 New Registration Date: गेट परीक्षा 2025 का रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से शुरू, जारी हुआ नया शेड्यूल

By Tatkaal Khabar / 24-08-2024 01:25:20 am | 3375 Views | 0 Comments
#

GATE 2025 New Registration Date: आईआईटी (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के लिए संशोधित रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होगी और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आखिरी डेट 26 सितंबर रहेगी. हालांकि, 7 अक्टूबर 2024 तक लेट फीस के साथ फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी और परीक्षा का परिणाम 19 मार्च, 2025 को जारी किया जाएगा.

GATE 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शहर के केंद्रों को आठ क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा. इससे पहले गेट ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (GOAPS) की रजिस्ट्रेशन की डेट 24 अगस्त थी, जिसे अब बढ़ाकर 28 अगस्त 2024 से कर दिया गया है.

GATE 2025: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर विजिट करें
होमपेज से 'GATE 2025 Registration' लिंक सेलेक्ट करें
अब लॉगिन करें और अपने जरूरी डिटेल्स को फिल करें
इसके बाद अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से अपलोड करें
अब ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकाल कर रख लें.
बता दें, GATE परीक्षा तीन घंटे की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. इसमें अंग्रेजी में 30 टेस्ट पेपर होंगे. ये पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ होंगे. उम्मीदवारों को केवल एक या दो टेस्ट पेपर देने की अनुमति है. दो टेस्ट पेपर संयोजनों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से चुनना होगा.