हरियाणा में बदल सकती है मतदान की तारीख,चुनाव आयोग ले सकता है फैसला

By Tatkaal Khabar / 25-08-2024 01:53:38 am | 1209 Views | 0 Comments
#

हरियाणा। 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था लेकिन इस बीच शनिवार को हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिख कर हरियाणा की तारीखों में बदलाव करने का अनुरोध किया था जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग मंगलवार को इस पर फैसला ले सकता है।


हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. राजनीतिक दलों की गुहार पर मंगलवार को निर्वाचन आयोग की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।

बता दें कि राज्य की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे लेकिन हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर चुनावों की तारीखों में बदलाव करने की मांग की थी।

उनका कहना है कि 1 अक्टूबर की मतदान की तारीख से पहले और बाद में कई छुट्टियां हैं, जिस वजह से कम मतदान हो सकता है इसलिए इस तिथि को बदल दिया जाना चाहिए। वहीं इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर 1 अक्टूबर को होने वाले मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की BJP की मांग का समर्थन किया है।

संभावना है कि चुनाव आयोग हरियाणा में 1 अक्टूबर के बजाय 7 या 8 अक्टूबर को वोटिंग करा सकता है । ऐसा होने पर जम्मू-कश्मीर की मतगणना की तारीख भी बदल सकती है। हालांकि इस पर जो भी फैसला होगा, वह मंगलवार को ही लिया जाएगा।