हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती:कॉन्स्टेबल के 5,666 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10 सितंबर से शुरू आवेदन

By Tatkaal Khabar / 30-08-2024 06:48:03 am | 2508 Views | 0 Comments
#

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने कॉन्स्टेबल के 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर 10 सितंबर से आवेदन शुरू कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-

उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है।

10वीं में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा होना चाहिए।

आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

हरियाणा के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ईडब्ल्यूएस/एससी/पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट रहेगी।
Haryana Police 6000 Constable Recruitment Update CM Manohar Lal Haryana CMO     6      CM         -
सेलेक्शन प्रोसेस-

सीईटी के आधार पर उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इसके बाद कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा।

फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा।



सैलरी- पद के अनुसार 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन-

ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं। एचपीएससी प्राइमरी टीचर भर्ती फॉर्म 2024 भरें।

जरूरी डॉक्यूमेंटस अपलोड करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।