UP NEWS: भेड़िये की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग जारी, 22 टीमें कर रहीं लगातार गश्त
लखनऊ/बहराइच, 30 अगस्तः भेड़िये की धरपकड़ के लिए वन विभाग का ऑपरेशन शुक्रवार को भी जारी रहा। हालांकि, टीम को सफलता नहीं मिली। वहीं, ग्रामीणों को भेड़िये के आतंक से बचाने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। बता दें कि आदमखोर भेड़िये के आतंक से लगभग 35 से अधिक गांवों के ग्रामीण प्रभावित हैं। वन विभाग की टीम ने गुरुवार को चार भेड़ियों को दबोचा था। वहीं, दो शेष भेड़ियाें को पकड़ने के लिए लगातार कॉम्बिंग की जा रही है। डीएफओ अजित सिंह ने बताया कि खूंखार भेड़िये को पकड़ने के लिए 22 टीमों द्वारा 75 किमी. के दायरे में कॉम्बिंग की जा रही है। उन्हाेंने बताया कि गुरुवार सुबह भेड़िये के पकड़े जाने के बाद से इलाके में कोई हरकत और पग चिन्ह नहीं मिले हैं। टीम की ओर से ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है। उन्हें रात में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। वहीं, आवश्यक कार्य पर झुंड में निकलने के निर्देश दिये गये हैं।