FIFA World Cup 2018 के रोमांचक फाइनल में फ्रांस के जीत के बाद टीम पर जमकर धन वर्षा ...

By Tatkaal Khabar / 16-07-2018 03:12:19 am | 10181 Views | 0 Comments
#

FIFA World Cup 2018 के रोमांचक फाइनल में क्रोएशिया को 4 2 से हराकर फ्रांस ने इस खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमाया. वहीं, पहली बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली क्रोएशिया अपने पहले खिताब से अपनी ही गलती से चूक गई. हालांकि, खिताब हारने के बाद भी टीम पर जमकर धन वर्षा हुई है।

दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले फ्रांस को 38 मिलियन डॉलर (करीब 260 करोड़ रुपये) और उप विजेता रही क्रोएशिया को 28 मिलियन डॉलर (192 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि के रूप में मिले। फ्रांस के 4 2 से फाइनल जीतने के बाद काफी तेज बारिश हुई और बारिश के दौरान ही प्राइज मनी डिस्ट्रीब्यूशन हुआ। फ्रांस ने झमाझम बारिश के बीच फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई। मानो ऐसा लग रहा था कि भगवान भी फ्रांस की जीत में शामिल हो गए थे

 
ब्राजील में हुए पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में इस बार ईनामी राशि 281 करोड़ रुपये अधिक दी गई। विजेता फ्रांस को करीब 260 करोड़ रुपये और उप विजेता क्रोएशिया को 192 करोड़ रुपये मिले। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली कुल 32 टीमों को ईनाम के तौर पर 400 मिलियन डॉलर (2,740 करोड़ रुपये) दिए गए। फेयर प्ले ट्रॉफी जीतने वाली टीम स्पेन को 50,000 डॉलर (करीब 34.24 लाख रुपये) दिए गए।

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बेल्जियम को 164 करोड़ रुपये और चौथे नंबर पर रही इंग्लैंड को 151 करोड़ रुपये मिले। क्वॉर्टर फाइनल में हार जाने वाले उरुग्वे, ब्राजील, स्वीडन और रूस के हिस्से में 110 110 करोड़ रुपये आए।

राउंड 16 में हारने वाली अर्जेंटीना, पुर्तगाल, डेनमार्क, स्पेन, मेक्सिको, जापान, स्विट्जरलैंड और कोलंबिया के खाते में 82 82 करोड़ रुपये आए। जबकि ग्रुप राउंड से बाहर होने वाली टीम को 55 करोड़ रुपये मिले।