सुनीता विलियम्स को स्पेस में छोड़कर वापस लौटे Boeing Starliner , क्या डूब जाएंगे 33 हजार करोड़?

By Tatkaal Khabar / 08-09-2024 04:15:17 am | 1106 Views | 0 Comments
#

Boeing Starliner Next Mission: बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्रॉफ्ट आखिरकार घर आ गया है. लेकिन जून में इससे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) जाने वाले नासा के दो अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अभी भी स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं. थ्रस्टर्स फेल्योर और हीलियम गैस लीक जैसी समस्याओं की वजह से नासा के अधिकारियों ने स्टारलाइनर की रिटर्न फ्लाइट में विलियम्स और विल्मोर को नहीं बिठाने का फैसला किया था.

स्टारलाइनर प्रोजेक्ट की शुरुआती लागत करीब 4.2 बिलियन डॉलर, यानी करीब 33 हजार करोड़ रुपये है. नासा और बोइंग के बीच यह डील 2014 में हुई थी. स्टारलाइनर बिना एस्ट्रोनॉट्स के वापस आया है, जिसकी वजह से बोइंग को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. कमर्शियल स्पेस सेक्टर में बोइंग के लिए यह अच्छी स्थिति नहीं है. पहले ह्यूमन मिशन में फेल होने के बाद स्टारलाइनर के आगामी मिशन पर संकट के बादल छा रहे हैं.

33 हजार करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट
अमेरिका की सरकारी स्पेस एजेंसी नासा पृथ्वी की निचली ऑर्बिट के स्पेस मिशन को प्राइवेट हाथों में सौंपना चाहती है. इसके लिए नासा ने 2014 में बोइंग और स्पेसएक्स के साथ डील फाइनल की थी. बोइंग को 4.2 अरब डॉलर, यानी करीब 33 हजार करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था, जिसमें स्टारलाइनर स्पेसक्रॉफ्ट बनाना भी शामिल है.