PM नरेंद्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ आ रहे ग्रेटर नोएडा, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें कौन से रूट रहेंगे डायवर्ट
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. वह बुधवार को हेलीकॉप्टर से एक्सपो सेंटर पहुंचेंगे और एक घंटे 50 मिनट तक यहां रहेंगे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुरक्षा संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उनके आगमन के कारण कई जगहों पर रूट डायवर्जन रहेगा. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. सभी प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है.
जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, बुधवार को एक्सपो मार्ट के आसपास रूट डायवर्जन रहेगा. यह डायवर्जन 11 सितंबर को सुबह से रात 11 बजे तक रहेगा. चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी बॉर्डर, कालिन्दी बॉर्डर, यमुना एक्सप्रेस वे, जेवर टोल, होण्डा सीएल चौक, सूरजपुर घंटा चौक, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रूट डायरवर्ट रहेगा. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अगवानी के लिए मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंच सकते हैं. इस कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्स्प्रेस वे पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन एक्सपो मार्ट के आसपास प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे. सिर्फ दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले मालवा हक वाहन नो एंट्री निर्देशों के अनुसार जा सकेंगे. आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई भी प्रतिबंध लागू नहीं होगा.