‘अक्षय कुमार मेरे सुपरस्टार हैं’, राजकुमार राव ने एक लाइन बोलकर पूरा मजमा लूट लिया
‘स्त्री 2’ की सक्सेस के बाद राजकुमार राव ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में राजकुमार राव इस फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च पर दिखे, इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार की तारीफ करके सभी का ध्यान अपनी तरफ कर लिया. लॉन्च के दौरान राजुमार राव फिल्म की हीरोइन तृप्ति डिमरी के साथ स्टेज शेयर कर रहे थे. इसी बीच मीडिया ने राजकुमार राव से अक्षय कुमार के बारे में सवाल किया, जिसके जवाब ने हर किसी का दिल जीत लिया.
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर 12 सितंबर को रिलीज किया गया. इसके ट्रेलर लॉन्च के मौके पर राजकुमार से मीडिया ने सवाल किया कि क्या वो अक्षय कुमार के साथकम्पटीशन कर रहे हैं? तो इस पर राजकुमार ने जवाब देते हुए कहा, “मैं अपने सुपरस्टार से कॉम्पटीशन नहीं कर सकता. राजकुमार ने कहा, “अक्षय सर जो हैं, मैंने उनसे बहुत सीखा है. कुछ समय पहले मैंने बताया था कि मैं कुछ स्टार्स को देखकर बड़ा हुआ हूं, जिनमें से एक अक्षय कुमार हैं. वो मेरे सुपरस्टार हैं और अपने सुपरस्टार से आप कॉम्पटीशन नहीं करते, बल्कि उनको प्यार देते हैं, मैं उनका फैन हूं.”