हरियाणा में कांग्रेस, राहुल गांधी और भूपेंद्र हुड्डा पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 17-09-2024 02:10:59 am | 2135 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के भिवानी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सेना में वन रैंक-वन पेंशन, अग्निवीर भर्ती को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा। गृहमंत्री ने कहा कि मैं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा साहब से पूछना चाहता हूं कि 40 साल से जवान ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें ये नहीं दिया। इंदिरा गांधी ने नहीं दिया, राजीव गांधी ने नहीं दिया और सोनिया-मनमोहन ने भी नहीं दिया। लेकिन जब 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने 2015 में वन रैंक-वन पेंशन योजना लागू कर दी।


शाह ने कहा, अग्निवीर योजना पर भी कांग्रेस वाले विशेषकर राहुल बाबा राजनीति कर रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं। जब मैंने यहां के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से कहा कि भारत सरकार के गृह विभाग ने, देश भर की पुलिस ने अग्निवीरों को 20 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया है, मगर आप अलग से क्या करोगे? तो इन्होंने कहा कि हरियाणा के जितने भी अग्निवीर हैं, उन सभी को मैं हरियाणा में सरकारी नौकरी दूंगा। मैं हरियाणा के युवाओं से कहना चाहता हूं कि ये हुड्डा एंड कंपनी झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीर का बाद में क्या होगा। शाह ने कहा कि मैं जो कहता हूं, वह करता हूं और मोदी जी जो इशारा करते हैं वह भी होता ही है। मैं आज यह संदेश देकर जा रहा हूं कि हरियाणा के एक भी अग्निवीर को अगर वापस आना पड़ता है, तो वो नौकरी के बगैर नहीं रहेगा इसकी जिम्मेदारी बीजेपी की है।


जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, राहुल गांधी कश्मीर गए और उमर अब्दुल्ला के साथ एक एजेंडे पर बातचीत फाइनल हुई। चुनाव के बाद अगर उनकी सरकार बनी तो वो सभी कैद किए गए आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं। वो पाकिस्तान के साथ बातचीत करना चाहते हैं। वो सभी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से प्रतिबंध हटाना चाहते हैं।