रणधीर कपूर के 70वें B'DAY पर कपूर परिवार ने ऐसे की मस्ती...

By Tatkaal Khabar / 16-02-2017 04:24:34 am | 14070 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर रणधीर कपूर ने 15 फरवरी को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। जिसके बाद उनके बर्थेडे पार्टी की तस्वीरों ने जैसे सोशल मीडिया पर धमाल मैच दिया हो। रणधीर की तस्वीरें उनकी बड़ी बेटी करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की हैं। रणधीर की बर्थडे पार्टी में करिश्मा करीना ने पापा के साथ अच्छा वक्त बिताया। पापा रणधीर की बर्थडे पार्टी में करीना अपने हसबैंड सैफ अली खान के साथ पहुंची। रणधीर को एक्टिंग की कला विरासत में मिली थी, उनके पिता राजकपूर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और फिल्ममेकर थे। रणधीर ने बतौर बाल कलाकार 'श्री 420' और 'दो उस्ताद' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया।