हिना खान मिलीं करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे और नव्या नवेली से, हुई कुछ ऐसी बात की बिग बी को पोती ने जीत लिया दिल

By Tatkaal Khabar / 22-09-2024 02:59:33 am | 2576 Views | 0 Comments
#

हिना खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो कि एक अवॉर्ड फंक्शन का है. वह पिंक सलवार सूट में इवेंट में विग लगाकर पहुंचीं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने कीमोथैरेपी के कारण अपना सिर मुंडवा लिया है. इवेंट में उनकी मुलाकात बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली से हुई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस बिग बी की नातिन की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

क्लिप की शुरूआत में हिना खान को करिश्मा कपूर गले लगाती हुई नजर आती हैं. इसके बाद उनकी मुलाकात नव्या नवेली नवेली नंदा से होती है, जो उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते कहती हुई नजर आती हैं. जबकि हिना खान जब कुर्सी पर बैठती हैं तो अनन्या पांडे से वह दूर से हैलो कहती नजर आती हैं. 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना खान ने शेयर किया. वहीं पैपराजी द्वारा जब वीडियो शेयर किया गया तो एक यूजर ने लिखा, नव्या ने नमस्ते किया. दूसरे यूजर ने लिखा, मैने इतनी पॉजीटिव लड़की नहीं देखी. तीसरे यूजर ने अनन्या पांडे के लिए लिखा, कितना भी अनन्या को ट्रोल कर लो. वह बॉलीवुड की रियल स्टार हैं. चौथे यूजर ने लिखा, नव्या कितनी सभ्य और हम्बल हैं.