अमेरिका से भारत को मिलेंगे ‘सुपर किलर’ ड्रोन, नाम से ही कांपते हैं दुश्मन!

By Tatkaal Khabar / 24-09-2024 03:42:23 am | 1049 Views | 0 Comments
#

MQ-9B Predator drone: भारत को अमेरिका से जल्द ही ‘सुपर किलर’ ड्रोन मिलने वाले हैं. ये ड्रोन इतने खतरनाक हैं कि नाम से दुश्मन कांपते हैं. ये वही ड्रोन है जिससे अमेरिका ने अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी को मार गिराया था. अभी तक भारतीय सेना अमेरिका से लीज पर लेकर इन ड्रोन का इस्तेमाल कर रही थी और हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. हालांकि, भारत ने ऐसे 31 ड्रोन खरीदने की अमेरिका से डील कर रखी थी, जिनके जल्द ही मिलने की उम्मीद है. इन ड्रोन के मिलने से भारत की सैन्य ताकत का इजाफा होगा. आइए जानते हैं कि कैसे ये ड्रैगन की गर्दन दबोचने की तैयारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति जो बाइडेन के संग द्विपक्षीय बैठक की थी. इस मीटिंग में यूएस-इंडिया डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन रोडमैप पर भी चर्चा हुई. दोनों नेताओं के बीच 31 MQ-9B (16 स्काई गार्जियन और 15 सी गार्जियन) ड्रोन की सप्लाई को लेकर भी बातचीत हुई. अमेरिका की ओर इन ड्रोन की सप्लाई को लेकर सकारात्मक रुख दिखा है, जिससे उम्मीद है कि ये ड्रोन जल्द ही भारत को मिल सकेंगे. बता दें कि MQ-9B को दूसरे शब्दों में प्रीडिएटर (यानी शिकारी) भी कहा जाता है. इन ड्रोन को दूर बैठे ही यानी रिमोटली ऑपरेट किया जा सकता है.

ड्रैगन की गर्दन दबोचने की तैयारी कैसे? 
पीएम मोदी अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit 2024) में शामिल हुए, जिसमें इंडो पैसिफिक रिजन का मुद्दा छाया रहा. पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सभी एक रूल्स बेस्ड इंटरनेशनल ऑर्डर, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मसलों के शांतिपूर्ण ढंग से हल निकालने का समर्थन करते हैं. फ्री, ऑपन, इनक्लूसिव और प्रॉस्परस इंडो पैसिफिक हमारी साझा प्राथमिकता और साझा प्रतिबद्धता है.’ बता दें कि इंडो पैसिफिक हिंद महासागर और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों को मिलाकर बना एक समुद्री क्षेत्र है. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर (South China Sea) भी शामिल है.