प्रभास के ‘फौजी’ के सेट पर पहुंची जया प्रदा, मिथुन भी ले रहे हैं शूटिंग में हिस्सा

By Tatkaal Khabar / 24-09-2024 03:58:51 am | 1692 Views | 0 Comments
#

बाहुबली और कल्कि फिल्म की बेजोड़ सफलता के बाद प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘फौजी’ चर्चा में आ गई है। प्रभास फौजी नाम की फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कर चुके हैं ‘फिल्म के सेट पर मिथुन चक्रवर्ती पहले ही फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं अब जयाप्रदा भी शूटिंग सेट पर पहुंची हुई नजर आई हैं। आइए जानते हैं फिल्म के बारे में और क्या अपडेट सामने आई है।

प्रभास की अपकमिंग फिल्म फौजी की शूटिंग फिलहाल मदुरै में की जा रही है। जहां पूरी कास्ट मौजूद है प्रभास इमानवी भी और मिथुन चक्रवर्ती के बाद अब जयाप्रदा शूटिंग सेट पर पहुंची। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि वह भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी। इस फिल्म से मिथुन चक्रवर्ती पहले ही जुड़ चुके हैं खबर के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती फिल्म में प्रभास के पिता का रोल निभाने वाले हैं, वहीं जयाप्रदा उनके मां की भूमिका में नजर आ सकती हैं।

क्या है प्रभास के फौजी फिल्म की कहानी
प्रभास की अपकमिंग फिल्म फौजी 1945 के बैकग्राउंड पर आधारित है। जिसमें प्रभास ब्रिटिश सेना में काम करने वाले फौजी की भूमिका में नजर आएंगे। खबर यह है कि फिल्म से प्रभास का पहला लुक नवरात्रि में सामने आ सकता है। फिल्म 2025 के आखिर में रिलीज होगी। फिलहाल प्रभास के बिना ही कई सीक्वेंस शूट करने किए जा रहे हैं। क्योंकि प्रभास इस समय हॉरर-कॉमेडी ‘द राजासाब’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।