Urvashi Rautela ने Rishabh Pant संग डेटिंग रूमर्स पर की बात, बोलीं- 'ये मीम्स और अफवाहें..

By Tatkaal Khabar / 25-09-2024 02:38:50 am | 1903 Views | 0 Comments
#

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ समय से वह क्रिकेटर ऋषभ पंत संग डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में थीं। अब, अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्वशी ने इस पर खुलकर बात की है।
Urvashi Rautela Breaks Silence On Rishabh Pant Dating Rumours Says I Want  To Keep My Private Life Private
उर्वशी रौतेला ने ऋषभ संग डेटिंग की अफवाहों का किया खंडन
उर्वशी रौतेला ने अपने पिछले इंटरव्यू में अक्सर आरपी के बारे में बात की है। नेटिजंस ने मान लिया था कि 'आरपी' कोई और नहीं, बल्कि क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं। इससे इंटरनेट पर मीम्स की झड़ी लग गई थी। हाल ही में, उर्वशी ने 'NDTV' के साथ एक इंटरव्यू में इन अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने बताया कि मीम्स फर्जी खबरों पर आधारित हैं और उनकी लाइफ को प्रभावित कर रहे हैं। अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने काम पर फोकस करने के लिए अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की नज़रों से दूर रखना चाहती हैं। 

उन्होंने कहा, "आरपी (ऋषभ पंत) के साथ मुझे जोड़ने वाली लगातार अफवाहों के बारे में, मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये मीम्स और अफवाहें निराधार हैं। मैं अपने निजी जीवन को प्राईवेट रखना पसंद करती हूं। मेरा ध्यान अपने करियर और उस काम पर रहता है, जिसके लिए मैं जुनूनी हूं।"

उर्वशी ने अपने फैंस से यह भी रिक्वेस्ट की कि वे ऐसी खबरों की बजाए सच्चाई पर फोकस करें। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि मीम पेज ऐसे मुद्दों को लेकर उत्साहित क्यों होते हैं। उनके शब्दों में, "ऐसे मामलों को पारदर्शिता के साथ संबोधित करना और अटकलों के बजाय सच्चाई पर फोकस करना जरूरी है। मुझे समझ में नहीं आता कि मीम मटेरियल पेज इतने एक्साइटेड क्यों होते हैं।"