Fawad Khan और Mahira Khan स्टारर पाकिस्तानी फिल्म The Legend of Maula Jatt की भारत रिलीज पर लगी रोक!
The Legend of Maula Jatt Release Stalled in India: पाकिस्तानी फिल्म 'द लिजेंड ऑफ मौला जट्ट', जिसमें फवाद खान और महिरा खान मुख्य भूमिका में हैं, अब भारतीय सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी. इस फिल्म की रिलीज पहले 2 अक्टूबर 2024 के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे रोक दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय इस कारण लिया गया है कि भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में 2019 से अनुमति नहीं दी गई है. यह फिल्म एक दशक में भारत में आने वाली पहली पाकिस्तानी फिल्म बनकर तैयार थी.
'द लिजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तानी क्लासिक फिल्म 'मौला जट्ट' का रीमेक है. इस फिल्म की कहानी मुख्य रूप से नूरी नट्ट, जो कि हैमजा अली अब्बासी द्वारा निभाए गए एक क्रूर गैंग लीडर हैं, और स्थानीय नायक मौला जट्ट, जिनका किरदार फवाद खान निभा रहे हैं, के बीच की प्रसिद्ध दुश्मनी पर केंद्रित है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने विशेष रूप से इस फिल्म की रिलीज के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. इस महीने की शुरुआत में, MNS सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेया खोपकर ने न्यूज़ एजेंसी से कहा, "हम भारत में किसी भी पाकिस्तानी फिल्म या कलाकारों को बर्दाश्त नहीं करेंगे," और पूरे देश से उनके विरोध में शामिल होने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा, "यह फिल्म रिलीज नहीं होगी. अगर ऐसा होता है, तो मजबूत आंदोलन होगा."