सीएम योगी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जी0पी0ओ0 स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

By Rupali Mukherjee Trivedi / 02-10-2024 02:13:13 am | 2671 Views | 0 Comments
#

लखनऊ : 02 अक्टूबर, 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज यहां जी0पी0ओ0 स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत गांधी जी के प्रिय भजन सुने। मुख्यमंत्री जी स्वच्छता अभियान में भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधान परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह चौधरी, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री व सूचना संजय प्रसाद तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शास्त्री भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शास्त्री भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉ0 महेन्द्र कुमार सिंह, लाल जी निर्मल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के0 रवीन्द्र नायक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।