Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में उर्मिला मातोंडकर की एंट्री? तलाक की अफवाहों के बीच सलमान खान के शो में नजर आ सकती हैं एक्ट्रेस!
Bigg Boss 18: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके निजी जीवन को लेकर चर्चा हो रही है. खबरों की मानें तो उर्मिला ने अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है. इन अफवाहों के बीच, उर्मिला के बिग बॉस 18 में एंट्री करने की भी खबरें आ रही हैं. सलमान खान के इस रियलिटी शो में उर्मिला की एंट्री से फैंस काफी उत्साहित हैं.
उर्मिला ने कुछ समय पहले कहा था कि वह एक्टिंग में वापसी करना चाहती हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम करने की इच्छा रखती हैं. ऐसे में बिग बॉस 18 में उनकी एंट्री एक बड़ा फैसला हो सकता है. मोहसिन अख्तर मीर से तलाक की अफवाहों के बीच उर्मिला की बिग बॉस 18 में एंट्री से इस सीजन को और भी रोमांचक बना दिया है.