Neet Exam 2025: अगली साल नीट एग्जाम में क्या होंगे बदलाव

By Tatkaal Khabar / 25-10-2024 03:45:51 am | 1158 Views | 0 Comments
#

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एग्जाम्स में सुधार को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जिसकी रिपोर्ट अक्टूबर माह के अंत में जारी होनी है. इस बीच अगले साल में नीट यूजी परीक्षा में बदलावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल,  नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न में संभावित बदलावों को लेकर हाल ही में एक आरटीआई लगाई गई थी. एनटीए द्वारा आरटीआई के जवाब में कुछ महत्वपूर्ण बातें निकलकर सामने आई हैं.

बता दें कि आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. विवेक पांडेय ने यह आरटीआई फाइल की थी. इसमें उन्होंने जुलाई और अगस्त 2024 में नीट 2025 परीक्षा पैटर्न में बदलावों को लेकर जानकारी मांगी थी. इसके जवाब देते हुए एनटीए ने कहा है कि  फिलहाल, नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न में संभावित बदलावों पर विचार विमर्श किया जा रहा है. वहीं, आरटीआई में नीट 2024 और नीट 2025 परीक्षा के संबंध में आयोजित बैठकों का विवरण भी मांगा गया था. 


इसके जवाब में बताया गया कि एक उच्च स्तरीय जांच समिति सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले को लेकर विचार कर रही है. इस समिति के अनुसार अगले साल नीट यूजी 2025 परीक्षा में बदलाव किए जाएंगे. आरटीआई के जवाब में आई प्रतिक्रिया से नीट यूजी उम्मीदवारों के बीच चिंता का माहौल है. परीक्षा पैटर्न में कोई भी बदलाव लाखों छात्रों को प्रभावित कर सकता है. नीट परीक्षा फॉर्मेट प्रारूप में छोटे से छोटा बदलाव भी इस बात को प्रभावित कर सकता है कि छात्र परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं और उसमें कैसे बैठते हैं.


कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तय होगी गाइडलाइंस
एनटीए के सूत्रों का कहना है कि जब तक कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर गाइडलाइंस नहीं आ जाती, तब तक यह तय नहीं किया जा सकता है कि कौन सा एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा और कौन सा एग्जाम पेन एंड पेपर मोड में होगा? बता दें कि भारत में मेडिकल कोर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं में से एक, नीट यूजी छात्रों के शैक्षणिक भविष्य और देश में जरूरी मेडिकल सुविधाओं को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.