Arjun Kapoor Confirms Break-Up with Malaika Arora अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का हुआ ब्रेकअप, अर्जुन ने कहा - 'अब मैं सिंगल हूं'
Arjun Kapoor Confirms Break-Up with Malaika Arora: Arjun-Malaika Relationship: एक्टर अर्जुन कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही की एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज की तैयारियों में बिजी है। इसी बीच, सोमवार को इस फिल्म की पूरी कास्ट शिवाजी पार्क में राज ठाकरे की दिवाली पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान एक्टर ने मलाइका अरोड़ा संग अपने रिलेशन को लेकर एक बडा खुलासा किया है।
दरअसल, काफी समय से दोनों के ब्रेकअप को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसे एक्टर ने दिवाली पार्टी में इसे कंफर्म कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2018 से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं, इस साल की शुरुआत से ही उनके ब्रेकअप की खबरे सामने आ रही थी। हालांकि, दोनों हमेशा इस मुद्दे पर चर्चा करने से बचते रहे।
एक्टर ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस
सोमवार को हुए MNS नेता राज ठाकरे की दिवाली पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अर्जुन कपूर ने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने कहा कि 'नहीं अब मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो।'इसके बाद से ही उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दिवाली पर रिलीज होगी ‘सिंघम अगेन’
इन दिनों अर्जुन कपूर ‘सिंघम अगेन’ की स्टारकास्ट के साथ फिल्म को लगातार प्रमोट कर रहे हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं। खास बात ये है कि फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है। 'सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को यानी दिवाली के मौके पर रिलीज़ हो रही है।