US Presidential Elections /जीत के बाद ट्रंप ने किया जनता का अभिवादन, बोले-‘मैं आपके भविष्य और परिवार के लिए लड़ूंगा’
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं. चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है. रिपब्लिकन पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. उन्होंने इस जीत के लिए अमेरिका के लोगों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि हम अपने देश के बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याओं को दूर करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने भारी जीत के बाद स्विंग स्टेट के मतदाताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं आपके भविष्य और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा. स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी हमें साथ मिला. अमेरिका के अगले चार साल स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें मजबूत जनादेश दिया है.
अमेरिकी नेता ने इस दौरान, अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने चुनाव में काम करने वाले लोगों का भी जिक्र किया. उन्होंने अरबपति एलन मस्क के बारे में कहा कि मैं एलन मस्क से प्यार करता हूं. उनके समर्थन के लिए मैं उनका आभार जताता हूं.