Deepika Padukone बेटी Dua के साथ पहली बार नजर आईं , मुंबई के कालिना एयरपोर्ट पर

By Tatkaal Khabar / 09-11-2024 03:30:17 am | 913 Views | 0 Comments
#

Deepika Padukone and Ranveer Singh Make First Public Appearance with Baby Dua: बॉलीवुड के चर्चित कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने नवजात बेटी दुआ के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए. यह प्यारा परिवार मुंबई के कालिना एयरपोर्ट पर नजर आया, जहां दोनों को अपनी बेटी के साथ देखकर फैंस काफी उत्साहित थे. रणवीर ने इस मौके पर गुलाबी जैकेट पहनी थी और अपने सिग्नेचर हेयर बुन में नजर आए, जबकि दीपिका ने अपनी बेटी दूआ को प्यार से गोद में लिया हुआ था. दीपिका और रणवीर की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति उनकी बेटी के साथ है, और इस मौके ने मीडिया और उनके चाहने वालों का ध्यान खींचा. फैंस इस प्यारे जोड़े और उनकी बेटी को देखकर बेहद खुश थे, और सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.