कपिल शर्मा ने दिया सिद्धू पाजी से शो में वापस आने का ऑफर, रखी ये शर्त

By Tatkaal Khabar / 19-11-2024 01:37:10 am | 567 Views | 0 Comments
#

नवजोत सिंह सिद्धू तब से कपिल शर्मा के करियर का हिस्सा रहे हैं, जब कॉमेडियन पहली बार एक रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में सुर्खियों में आए थे. दोनों 2007 से एक-दूसरे को जानते हैं. 2019 में सिद्धू ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को अचानक से बीच में छोड़ दिया था. उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे कई कारणों का बताया गया.

हालांकि, 5 साल के बाद पूर्व क्रिकेटर ने चुप्पी तोड़ी और इस मामले पर बात की. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. इस दौरान एक्टर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी भी साथ थी. शो में कपिल ने सिद्धू पाजी से वापस आने की बात की. उन्होंने जो कहा, वो हैरान करने वाला है.

नवजोत सिंह सिद्धू अपने चुटीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मैच की कॉम्टैरी हो या कपिल के शो में ठहाके सिद्धू पाजी के आते ही चार चांद लग जाते हैं. हाल ही में कपिल शर्मा के शो में वह पहुंचे तो कपिल ने उनसे वापस आने के लिए कह डाला. वह मान तो गए, लेकिन उन्होंने एक शर्त रख दी, जो उन्होंने कहा उसकी अब लोग तारीफ कर रहे हैं.

जैसे ही कपिल ने सिद्धू से अपने प्यार का इजहार किया, पूर्व क्रिकेटर ने पुराने दिनों को याद किया और शो की तुलना गुलदस्ते से की. उन्होंने कहा, ‘भगवान ने इसे बनाया, यह एक गुलदस्ता है. इसमें एक अद्भुत खुशबू है, हर फूल में एक अनोखी खुशबू होती है’. उन्होंने आगे कहा, ‘मरने से पहले, मैं अर्चना के साथ इन सभी फूलों को फिर से एक साथ देखना चाहता हूं.’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कॉमेडियन-होस्ट कपिल ने जवाब दिया, ‘हमारे फूलदान को छोड़कर आपके द्वारा बताए गए सभी फूल यहां हैं. आप हमारे फूलदान हैं. आपको अगले सीजन में वापस आना चाहिए.’

कपिल भी दर्शकों की तरफ देखा और पूछा, ‘क्या आप सिद्धू पाजी को देखना चाहते हैं?’ वहां बैठी ऑडियंस ने भी हामी भर दी. इसके बाद सिद्धू ने कहा कि उनकी एकमात्र शर्त यह है कि जब वह वापस लौटेंगे तब भी अर्चना शो का हिस्सा बनी रहें. उन्होंने कहा, ‘जब वह मेरे बगल में बैठेगी तो मैं वापस आऊंगा.’

आपको बता दें कि ‘द ग्रेन टॉक शो’ के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक इंटरव्यू में, जब सिद्धू से पूछा गया कि उन्होंने कपिल का शो क्यों छोड़ा, तो उन्होंने साझा किया कि इसके पीछे ‘राजनीतिक कारण’ थे. ऐसे राजनीतिक कारण थे जिनके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता. इसके अलावा और भी कारण थे… और गुलदस्ता बिखर गया. मेरी एक ख्वाहिश है कि वह गुलदस्ता फिर से उसी तरह इकट्ठा हो जाए, जैसा वह था.