सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट, ऐसे करे चेक
विधार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज यानी बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी. सीबीएसई की डेटशीट के मुताबिक 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होगीं और 12वीं बोर्ड की आखिरी परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी. जबकि, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हो जाएंगी.
10वीं क्लास की कब कौन सी परीक्षा
10वीं कक्षा की बात की जाए तो 15 फरवरी को पहली परीक्षा इंग्लिश (कम्युनिकेशन) की है. दसवीं बोर्ड की आखिरी परीक्षा 18 मार्च को है. इस दिन कंप्यूटर एप्लीकेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परीक्षा है. 20 फरवरी को साइंस, 28 फरवरी को हिंदी, 15 फरवरी को इंग्लिश, 10 मार्च को गणित, 25 फरवरी को सामाजिक विज्ञान और 18 मार्च को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा होगी.
सीबीएसई 12वीं बोर्ड की पहली परीक्षा 15 फरवरी को है. पहली परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप की और आखिरी परीक्षा 4 अप्रैल को साइकोलॉजी की है. 15 फरवरी को 12वीं के छात्र फिजिकल एजूकेशन की परीक्षा देंगे. 21 फरवरी को फिजिक्स का एग्जाम होगा. 11 मार्च को इंग्लिश विषय की परीक्षा है. 27 फरवरी को केमिस्ट्री का एग्जाम है. 24 फरवरी को ज्योग्राफी, 8 मार्च को गणित की परीक्षा ली जाएगी.
सीबीएसई की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी.