Lucky Bhaskar On Netflix: दुलकर सलमान की ‘लकी भास्कर’ 28 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

By Tatkaal Khabar / 25-11-2024 02:44:13 am | 737 Views | 0 Comments
#

Lucky Bhaskar On Netflix: दुलकर सलमान की सुपरहिट फिल्म लकी भास्कर अब थिएटर के बाद OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. जिन दर्शकों ने व्यस्तता के कारण इसे थिएटर में मिस कर दिया था, वे अब इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. यह फिल्म 28 नवंबर से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी और इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में देखा जा सकता है. फिल्म का निर्देशन वेंकी एटलुरी ने किया है, और यह अपने दिलचस्प प्लॉट और दुलकर सलमान के शानदार अभिनय के कारण सिनेमाघरों में खूब पसंद की गई थी. लकी भास्कर ने थिएटर में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब OTT पर इसकी स्ट्रीमिंग को लेकर दर्शकों में उत्साह है.

नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म के आने से इसे देखने का मौका उन दर्शकों को भी मिलेगा, जिन्होंने व्यस्तता या अन्य कारणों से इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख पाया था. दुलकर सलमान के फैंस इसे अपनी पसंदीदा भाषा में देखने के लिए उत्साहित हैं.