नाना पाटेकर ने बादशाह के रैप का उड़ाया मजाक, रिएलिटी शो में सबके सामने कही ऐसी बात
हिंदी फिल्मों के फेमस एक्टर नाना पाटेकर अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ अपनी तीखी बयानबाजी के लिए भी काफी फेमस हैं। हाल ही में वह टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' में गेस्ट बनकर पहुंचे थे।
नाना पाटेकर ने बादशाह के रैप का बनाया मजाक
इस शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रोमो में नाना पाटेकर शो के जज रैपर बादशाह के रैप का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने जज और प्रतियोगियों के सामने बादशाह के रैप का जमकर मजाक उड़ाया।
रिएलिटी शो में नाना पाटेकर ने कही ऐसी बात इतना ही नहीं नाना पाटेकर ने लाइव शो में परफॉर्म करने का चैलेंज तक दे डाला। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपना मजाक उड़ता हुआ देख रैपर बादशाह का चेहरा एकदम उतर गया था। आपको बता दें कि नाना पाटेकर अपनी अपकमिंग फिल्म 'वनवास' को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचे थे। उनके अलावा उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और अनिल शर्मा भी इस शो का हिस्सा बने थे।