Farmers Protest March / बॉर्डर से बैरिकेड हटे, सड़क खाली... किसान फिलहाल दिल्ली नहीं जाएंगे
Farmers Protest March: नोएडा से दिल्ली की ओर कूच कर रहे हजारों किसानों का आंदोलन फिलहाल दलित प्रेरणा स्थल पर स्थगित हो गया है। किसान अपनी मुआवजे और जमीन के पुनर्विकास से जुड़ी मांगों को लेकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लंबी बातचीत के बाद किसानों ने तय किया है कि वे फिलहाल प्रेरणा स्थल के अंदर रहकर अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
किसानों ने दी चेतावनी: "आर-पार की लड़ाई"
भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी बी. सी. प्रधान ने कहा कि प्रशासन ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें जल्दी पूरी नहीं होतीं, तो किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे। उन्होंने इस आंदोलन को आर-पार की लड़ाई बताते हुए कहा कि किसान इस बार पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।प्रशासन का आश्वासन: एक हफ्ते में समाधान
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तक पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों ने किसानों से एक सप्ताह का समय मांगा है और समस्या के समाधान का वादा किया है। इस दौरान किसान प्रेरणा स्थल पर ही रहेंगे।बातचीत के दौरान यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ महेंद्र प्रसाद, और पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों की बात मानते हुए किसानों ने फिलहाल सड़क छोड़कर प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।सुरक्षा के कड़े इंतजाम
किसानों के आंदोलन को देखते हुए 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इनमें से 1,000 जवान पीएसी के थे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए वाटर कैनन, वज्र वाहन और आंसू गैस जैसी सभी सुविधाएं तैयार रखी गई थीं। पुलिस ने ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए पहले ही डायवर्जन और वैकल्पिक मार्ग तय कर लिए थे।क्या हैं किसानों की मुख्य मांगें?
किसानों की मांगें जमीन अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर हैं। उनकी पांच प्रमुख मांगों में शामिल हैं:- अधिग्रहित जमीन के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा।
- अधिग्रहित जमीन का 10% हिस्सा विकसित जमीन के रूप में लौटाना।
- लंबित मुआवजे का शीघ्र भुगतान।
- प्रभावित किसानों के पुनर्वास के लिए ठोस नीति।
- जमीन अधिग्रहण से जुड़े अन्य विवादों का निपटारा।