पाकिस्तान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चुनाव प्रचार का शोरगुल सोमवार रात को थम गया। अखबारों और टीवी चैनलों पर प्रचार सामग्री दिखाए जाने पर भी रोक लगा दी गई है।प्रचार के अंतिम दिन पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टियों समेत सभी दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली और चार प्रांतों की विधानसभाओं के लिए बुधवार को मतदान होगा। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, शरीफ के भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने सोमवार को पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान और रावलपिंडी में चुनावी सभाएं कीं।पंजाब पीएमएल-एन का गढ़ माना जाता है। चुनाव में पीएमएल-एन की जीत पर शाहबाज के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं जताई गई हैं क्योंकि नवाज शरीफ भ्रष्टाचार मामले में दस साल की सजा काट रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट ने उनके चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध भी लगा रखा है। शाहबाज के बेटे हमजा ने लाहौर में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया।इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने भी प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत लगा दी। इमरान ने आखिरी दिन लाहौर में जमकर प्रचार किया।