एक्ट्रेस सायरा बानो की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

By Tatkaal Khabar / 07-12-2024 01:00:15 am | 2392 Views | 0 Comments
#

फेमस एक्ट्रेस सायरा बानो को आज अचानक तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. उनका इलाज चल रहा है. खबर आते ही फैंस उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले सायरा बानो को निमोनिया की शिकायत थी. इसके इलाज चल ही रहा था कि उन्हें एक और समस्या का पता चला. आइए जानते हैं कि अब कैसी है एक्ट्रेस की तबियत.

विक्की लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इसकी जानकारी लोगों से साझा की. उन्होंने बताया कि सायरा बानो स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रही हैं. उन्हें अक्टूबर 2024 में गंभीर निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

तब से उनकी पिंडली में दो थक्के विकसित हो गए हैं. वो घूमने-फिरने में असमर्थ हैं. इसलिए उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था. बताया जा रहा है कि 2021 में अपने पति दिलीप कुमार के निधन के बाद से उनका स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं रहता है.

वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार को उनकी शादी की सालगिरह पर एक मार्मिक श्रद्धांजलि साझा की थी.